गुवाहाटी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री ने इसे “भूपेन हजारिका के प्रति कालजयी सम्मान” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुधाकंठ को हमेशा वह सम्मान दिया है, जिसके वे हकदार थे। इस कदम ने उनके जन्म शताब्दी समारोह को और भी विशेष बना दिया है।
सरमा ने कहा कि यह सिक्का न केवल डॉ. हजारिका की जन्म शताब्दी को अमर बना देगा, बल्कि संगीत, साहित्य और असम की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने में उनकी अमूल्य भूमिका को भी रेखांकित करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डॉ. हजारिका की विरासत को निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है, जिससे यह शताब्दी वर्ष असम के लोगों और उनके विश्वभर के प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय बन गया है।
———-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Monsoon Forecast: अगले चार दिनों तक देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका`
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी`
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे`
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब`