धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क किनारे धमेला में नवजात कन्या शिशु को रखकर कोई चला गया। खेत जा रहे मजदूरों की नजर जब इस शिशु पर पड़ी, तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल नवजात स्वस्थ है। नवजात शिशु किसका है और कौन रखकर गया है, इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
मगरलोड थाना अंतर्गत करेलीबड़ी पुलिस चौकी के ग्राम भेंड्री में खेत जा रहे मजदूरों को सड़क किनारे लाल रंग के एक धमेला में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। तब ग्रामीणों ने धमेला को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी चौकी प्रभारी को तत्काल दिए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकली करेलीबड़ी चौकी प्रभारी व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्राथमिकता देते हुए गांव की मितानिन को बुलाया। मितानिन ने मौके पर पहुंचकर शिशु की स्थिति की जांच की। तत्पश्चात पुलिस और मितानिन की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल धमतरी के एसएनसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर किया। अस्पताल की टीम ने एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। इधर करेलीबड़ी पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कन्या शिशु किसका है और किसने फेंकी है। ग्रामीण व मुखबिर के माध्यम से पता कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अलीपुरद्वार में भाजपा विधायक पर हमला, चार महिला कार्यकर्ता घायल
मनपसंद जॉब पाने में कैसे मदद करता है लिंक्डइन का ये AI फीचर? 10 प्वॉइंट्स में जानिए
लाखों-करोड़ों की लग्जरी कारें बेचने वाली इस कंपनी ने नवरात्रि के 9 दिनों में भारत में बेच डालीं 2500 से ज्यादा गाड़ियां
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार कमज़ोर पड़े तो बीजेपी के लिए कितना बड़ा झटका
पियर्स मॉर्गन ने एलिस्टर कुक से मांगी माफी, 11 साल पहले 'अपमानजनक' शब्द का किया था इस्तेमाल