देहरादून, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . धामी सरकार ने Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता Examination -2025 में कथित नकल के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया है. यह दल एक माह के भीतर शासन को अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा.
इस संबंध में सचिव शैलेश बगोली ने जारी आदेश में कहा गया है कि अध्यक्ष समय-समय पर यथासम्भव अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों का सहयोग भी ले सकते हैं. विशेष अन्वेषण दल का कार्यक्षेत्र पूरे राज्य में होगा और यह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना, शिकायत, तथ्य आदि का परीक्षण करेगा. दल मामले की गंभीरता से जांच कर एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर शासन आगे की कार्रवाई करेगा.
विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) के अध्यक्ष Superintendent of Police , ग्रामीण, देहरादून जया बलूनी होंगी. सदस्य अंकित कंडारी, क्षेत्राधिकारी, लक्ष्मण सिंह नेगी,निरीक्षक,स्थानीय अभिसूचना इकाई,गिरीश नेगी,उप निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, रायपुर, राजेश ध्यानी,उप निरीक्षक, साईबर पुलिस स्टेशन सदस्य होंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
GF का फोन था बिजी रात 2` KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
अ.भा. कायस्थ महासभा के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त कथा शनिवार से
नेपाल से फरार कैदी चंपावत में गिरफ्तार, एसएसबी ने एपीएफ को सौंपा
Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों ने बिग बॉस को दी धमकी तो मची भसड़, अभिषेक-अमल लड़ाई में मारने दौड़े, सबने माइक उतारा
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति` कर लेता है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह