देवरिया, 16 मई . सदर कोतवाली क्षेत्र में आज सड़क पार करते समय एक बालक जो अपने चाचा के तिलक में घर पहुंचा था. चार पहिया वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली के रहने वाले कार्तिक (4) पुत्र दीपक गुप्ता और माँ प्रीति और बहन सौम्या तिलक में आए थे. सवारी गाड़ी से दरवाजे के सामने उतरे. देवरिया-बेलडार मार्ग इजरही चौराहे पर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी, एसडीएम सदर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही हैं. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है .
/ ज्योति पाठक
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने दी सफाई
Weather update: राजस्थान में आज पड़ेगी तेज गर्मी, इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ जिलों में हो सकती हैं बारिश
सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, प्रशासन ने 21 से 2500 क्यूसेक पानी देने का दिया आश्वासन
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- भाजपा सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना...
राजस्थान में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! बाघ हमलों के चलते बंद त्रीनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता फिर से खोला गया