अगली ख़बर
Newszop

पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Send Push

उरई, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . कदौरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को 25 हजार रुपए के ईनामी अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के आनुसार, सोनू के खिलाफ थाना कदौरा में मुकदमा दर्ज है. वह लम्बे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कानाखेड़ा मोड़ स्थित गेट के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रभात सिंह व उनकी टीम की अहम भूमिका रही. Superintendent of Police दुर्गेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें