Next Story
Newszop

पीआईबी कोलकाता कार्यालय में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस उत्सव

Send Push

कोलकाता, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) कोलकाता में गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक श्रीजथा साहा साहू (आईआईएस) ने तिरंगा फहराया। उनके साथ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर सिकंदर अंसारी (आईआईएस) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाकर आज़ादी के गौरव को सलामी दी और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पीआईबी की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी और यह लगातार सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और पहलों की प्रामाणिक जानकारी जनता और मीडिया तक पहुंचाने का काम करता रहा है। इस वर्ष ‘नया भारत’ थीम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह पीआईबी कोलकाता की उस अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो हमारे गणराज्य की मूल भावना—स्वतंत्रता, एकता और प्रगति—के प्रति गहरे सम्मान पर आधारित है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now