मैड्रिड, 25 अप्रैल . विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने मेड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. पैर की चोट के कारण वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मैड्रिड में उनका मुकाबला शनिवार को होना था.
अल्कराज ने बताया कि उन्हें ऊपरी पैर में पहले से चोट थी, जो उन्हें बीते रविवार को बार्सिलोना ओपन के फाइनल के दौरान भी परेशान कर रही थी. इसके अलावा, अब उनके बाएं पैर में भी चोट है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उन्होंने खेलने से इनकार करने का फैसला लिया.
अल्कराज ने 2022 और 2023 में मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था. इस बार वे टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी थे और उनका ड्रा नोवाक जोकोविच के साथ एक ही हाफ में था. बार्सिलोना फाइनल में होल्गर रून से हार के दौरान उन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा था.
अल्कराज ने कहा कि उनकी ये चोट फ्रेंच ओपन में खेलने में बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने पिछले साल रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) में अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराकर खिताब जीता था. इस बार भी वे खिताब बचाने उतरेंगे. ज़्वेरेव ने हाल ही में म्यूनिख ओपन जीतकर अल्कराज को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
अल्कराज ने इस साल अब तक 24 मुकाबलों में जीत और केवल 5 में हार दर्ज की है. उन्होंने फरवरी में रॉटरडैम (हार्ड कोर्ट) और अप्रैल में मोंटे कार्लो (क्ले कोर्ट) पर खिताब जीता है. हालांकि, हालिया कार्यक्रम को लेकर उन्होंने थकान की शिकायत भी की थी.
—————
दुबे
You may also like
Delhi Metro Jobs for Retired Police Personnel: No Exam, Salary Up to ₹59,800 – Apply by May 8, 2025
यूपी बोर्ड : 10वीं में यश प्रताप सिंह 97.83 अंक पाकर बने टॉपर, 12वीं में 97.20 फीसदी के साथ महक जायसवाल अव्वल
IPL 2025: रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, ड्वेन ब्रावो को रिकॉर्ड तोड़कर बना जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर 1 गेंदबाज
jokes: डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था,,,,
हमें पता था कि स्पिन के आठ ओवर हमारे लिए रन रेट को सही दिशा में ले जा सकते हैं : फ्लावर