मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिले के जागीरोड इलाके में आज तड़के हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के जागीरोड के सिलचांग इलाके में हुई एक भयावह सड़क हादसे में एक चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डॉ. कंटेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आसिक हुसैन के रुप में की गई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए नगांव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह दुर्घटना सिलचांग में इलाके में आज तड़के तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई. तेज रफ्तार कार क्रेटा (एएस-01ईडब्लू-6546) डिवाइडर से जा टकरायी. जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. Road Accident में मारे गए चिकित्सक कंटेश्वर बोरदोलोई मोरीगांव सिविल अस्पताल के चिकित्सक बताए गए हैं. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like

Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीद में बड़ा पेच...ऐसे पहुंचेंगे भारत में कंटेनर? अंदर की कहानी समझिए

आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर विहिप का कर्नाटक सरकार पर तंज, देशप्रेमियों को जितना रोकोगे उतना झेलोगे

मैं आज भी गरीब... पवन सिंह का छलका दर्द, नहीं भूले 13 साल पहले धर्मेंद्र की कही वो बात, बोले- वो मेरे लिए भगवान

बिग बॉस 19: बसीर अली ने रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'फरहाना और नेहल से दूरी बनाना चाहता हूँ'

पीरियड्स में ब्रेक मांगा, सुपरवाइजर ने कहा- कपड़े उतारो और फोटो खिंचवाओ; यूनिवर्सिटी में बौखलाहट मच गई!





