अगली ख़बर
Newszop

किसानों की फरियाद पर डीएम सख्त — बोले, शिकायतें होंगी तुरंत दूर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

Send Push

मीरजापुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में शुक्रवार को विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए किसान तथा कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने पिछली कार्यवाही की समीक्षा की और किसानों की समस्याओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

किसान धर्मदेव उपाध्याय (भा.कि.यू. लोकशक्ति) ने अहरौरा बांध में नगर पालिका द्वारा कूड़ा व पशुओं के शव फेंके जाने की शिकायत करते हुए बांध की सफाई कराने की मांग की. वहीं कंचन सिंह फौजी (भा.कि.यू.) ने आवास विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन के अधिग्रहण का विरोध करते हुए ड्रोन सर्वे पर रोक लगाने की मांग की.

किसानों ने सड़कों की मरम्मत, पुल निर्माण, पेयजल आपूर्ति में बाधा और बिजली कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं भी रखीं. धर्मदेवी ने तीन वर्ष से अधूरे बिजली कार्य की शिकायत की, जबकि सत्य नारायण प्रजापति ने सिद्धी-खुटहा सड़क की पटरी न बनने की समस्या बताई.

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए.

बैठक में परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें