जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश में कैंसर स्क्रीनिंग सुविधाओं को निचले स्तर तक मजबूत बनाया जा रहा है, ताकि समय पर लक्षणों की पहचान कर आमजन का जीवन बचाया जा सके. इसी कड़ी में अब नागौर जिले के गांव-ढाणियों में आमजन को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. इस जांच में विशेष रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जांच की सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया गया है.
sunday को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल वैन को रवाना किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने खींवसर के राजकीय जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का विधिवत उद्घाटन भी किया. डायलिसिस सेंटर के प्रारंभ होने से अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी. यहां रोगियों के उपचार के लिए दो डायलिसिस मशीनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें. पहले लोगों को बड़ी एवं गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ऐसी सुविधाएं गांव-ढाणी तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय पर पता लगना ही उपचार का पहला कदम है और इस दिशा में यह मोबाइल वैन ग्रामीण स्वास्थ्य क्रांति का माध्यम बनेगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी तथा राजकीय अस्पताल, खींवसर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजीत टाक मौजूद रहे.
————————
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

'आदमियों को लाते हैं, नशा करते हैं और मेरे साथ छेड़खानी...', एटा वाली लव स्टोरी में 3 बच्चों की मां की नई कहानी

180 साल जेल, 11.7 लाख जुर्माना... मां का प्रेमी 12 साल की बेटी से करता था रेप, कोर्ट ने दोनों को सुनाई ये सजा

क्या BJP के लिए सीधे वोट मांगता है संघ

Redmi Turbo 5 को मिला 3C सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च — मिलेगा Dimensity 8500 चिपसेट और 9,000mAh+ की दमदार बैटरी

माधुरी दीक्षित अपने कनाडा शो में इस वजह से आई थीं लेट, आयोजकों ने भद पिटने के बाद एक्ट्रेस पर फोड़ा ठीकरा





