राजगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Monday को सात माह पहले शराब ठेका से सेल्समेन के साथ चाकू व डंडों से मारपीट कर तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले जाने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसने लूट के माल को छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. प्रकरण में 12 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है.
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को फरियादी गौरव पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत निवासी अयोध्यानगर बाइपास भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चाकू व डंडों से मारपीट कर ठेका से तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 317(3), 111 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित देवा उर्फ देवनारायण (23) पुत्र गोवर्धनलाल यादव निवासी कुल्मीपुरा खुजनेर को गिरफ्तार किया,जिसने चोरी किया गया पिकअप वाहन व लूटी गई शराब को खेत में छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. मामले में पूर्व में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एसआई गिरवरसिंह मरावी, आर.सुनील, विक्रम, प्रदुम्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

SIR से जनता के मन में मताधिकार छीने जाने की आशंका पनप गई है: Gehlot

गाजियाबाद: जितने एकड़ में जलाई पराली, उसी हिसाब से लगेगा जुर्माना, जान लीजिए नए नियम

IAS ने 19 सालˈ के युवक के साथ किया कुकर्म, पीड़ित सहित 2 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा भयावह सच

कार्तिक माह में सावन सी बरसात: 33 साल बाद गुढ़ा बांध का गेट खुला, 642 क्यूसेक पानी की निकासी जारी

1956 से पहले मरनेˈ वाले पिता की संपत्ति में बेटियों का कोई अधिकार नहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला





