रांची, 24 अप्रैल . झारखंड के 12 जिलों में 27 अप्रैल को वज्रपात, ओलावृष्टि और 40-50 किमी की तेज गति से हवा चलाने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने राज्य के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण और मध्यवर्ती जिले शामिल है.
वहीं 26 अप्रैल को भी झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी जिलों के लिए तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं राज्य भर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. पलामू जिले तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है. लू के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. राजधानी रांची में भी तापमान बढ़कर 39 डिग्री हो गया है.
गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, जमशेदपुर में 43, डालटेनगंज में 44, बोकारो में 41.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने से परेशान लोगो के लिए है ये खास उपाय 〥
नाक के बाल काटने से पहले इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। नहीं तो पूरी उम्र पछताओगे 〥
वॉरेन बफेट की तारीफ में बोले टिम कुक, उनके ज्ञान ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया
राजस्थान : 20 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने 'बीएपी' विधायक को किया ट्रैप
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल 〥