हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों एवं नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है। नदी किनारे रह रहे लोगों को उन्होंने सतर्क रहने को कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं तथा नदी के जलस्तर बढ़ने के संभावना के दृष्टिगत नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं पुलिस के कंट्रोल रूम में तैनात किए गए अधिकारियों एव कार्मिकों को सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन संवेदनशीलता के साथ करंे। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना गठित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए जिससे कि तत्काल आवश्यक करवाई की जा सके।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग`
Alto 800 का माइलेज देखकर लोग बोले “इतना सस्ता चलाना मुमकिन है क्या?”
हिमाचल प्रदेश आपदा: एनएचएआई ने कीरतपुर-मनाली कॉरिडोर की बहाली का कार्य शुरू किया
मुंबई और कोहिमा महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, पटना और दिल्ली सबसे असुरक्षित
बवासीर इस दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय`