रांची, 25 मई . सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर के रैंप विवाद मामले में नगर विकास विभाग सह पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह को समन जारी किया गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने ये समन जारी किया है. 29 मई को दोपहर 02:00 बजे दिल्ली स्थित कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने रविवार को दी.
उल्लेखनीय है कि आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने बीते 12 मई को आंदोलनरत आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद विवाद स्थल का निरीक्षण की थी. बैठक में आशा लकड़ा को बताया था कि ई-टेंडर पोर्टल पर सिरमटोली-मेकान फ्लाईओवर का डीपीआर उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा डीपीआर तैयार करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों ने सरना स्थल की वर्तमान स्थिति का भी आकलन नहीं किया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर
नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन