उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). शहर के कई इलाकों में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार, यह शटडाउन मेंटेनेंस और लाइन सुधार कार्यों के लिए किया जा रहा है.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें शामिल हैं —
बलीचा, कुंडाल, हनुमान फला, वेप्रआ फला, अमरगढ़ होटल, देव गंगा होटल, ओशो ध्यान केंद्र, डाकन कोटड़ा बिवाड़ी फला, नया टोल नाका, ढोल की पाटी, हिरमन सोसाइटी, शांतिहिल्स, इंडस्ट्रियल एरिया, रमिया रिसोर्ट, ओड बस्ती, एकमे सर्वोदय, सागर विला, हल्दूघाटी, पुराना टोल टैक्स, लक्ष्मीनगर, रंगविहार, बादाम पैलेस, आशीर्वाद एन्क्लेव, ड्रीम रिसोर्ट, अशोक विहार, विजय विला होटल, बाहुबली विहार और उदयपुर हेल्थकेयर.
इसी अवधि के दौरान हर्ष नगर, राता खेत, न्यू गुलशन नगर, डूंगरपुर हाउस, पूर्बिया कॉलोनी, कालबेलिया कॉलोनी, सीसारमा गांव, बुझडा रोड, सीता माता मंदिर, अरिहंत नगर, कालारोही और सीसारमा मैन रोड में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
You may also like
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख बंद हो गई होगी सेलेक्टर्स की बोलती, रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में काट दिया बवाल
कल 19 अक्टूबर को इंद्र योग का उत्तम संयोग, हनुमानजी की कृपा से शुभ लाभ पाएंगे वृषभ, कर्क, मकर समेत 5 राशियों के जातक, पाएंगे धन और उपहार
रिलीज हुआ 'तेरे इश्क में' का टाइटल सॉन्ग, चला अरिजीत सिंह की आवाज का जादू
पत्नी अपना खर्च उठाने लायक है तो गुजारा भत्ता क्यों दिया जाए... दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
ना चीन ना भारत, ऐपल ने इस देश को चुना अपना नया गैजेट बनाने के लिए