सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी में मनीषा की मौत के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में गुस्सा है।
लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। बुधवार को सोनीपत में न्याय मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सुभाष चौक से लेकर बस अड्डा, गीता
भवन चौक, मलाना चौक, तिरंगा चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक न्याय मार्च निकाला। उनका
कहना है कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। परिवार
की भी यही मांग है कि एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम हो। साथ ही पहले हुई मेडिकल रिपोर्ट
को भी आधार बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हो। दर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि
अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
सरकार ने दबाव और परिवार की मांग को देखते हुए सीबीआई जांच
के आदेश दिए हैं। लेकिन युवाओं ने सड़कों पर उतरकर कहा कि वे सीबीआई जांच से भी संतुष्ट
नहीं हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और एम्स में दोबारा
पोस्टमार्टम हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके। सोनीपत में युवाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन
के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मनीषा को न्याय नहीं मिल रहा है और परिवार पर
दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासन की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए गए। प्रदर्शनकारियों
ने कहा कि कोई इंसान अपनी आंख, गला और सांस की नली खुद नहीं काट सकता। ऐसे में आत्महत्या
का दावा गलत है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025: MPL का भविष्य अनिश्चित
'नहीं चाहती कि जो मां ने झेला वो मेरे घर काम करने वाली झेलें, मैं उनकी थाली से खा लेती हूं', बोली भारती सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा ऐलान, पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा आरक्षण
Jharkhand : ईडी ने माओवादी संगठन PLFI के प्रमुख को किया गिरफ्तार
'मुझे इजरायल से आइटम डांस के लिए फोन आया था', 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की मां बन चुकीं ऊषा ने सुनाया किस्सा