Next Story
Newszop

हिसार : सरदार सुखसागर ने दी लॉ कॉलेज छात्र को दी पढ़ाई के लिए सहायता राशि

Send Push

हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान तथा

हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एवं भूमिग्रहण मुक्ति विभाग के पूर्व चेयरमैन

सरदार सुखसागर ने आज छोटूराम लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे गगनदीप सिंह को उसकी

आगामी शिक्षा के लिए 25 हजार रूपए का चैक भेंट किया। उन्होंने बताया कि गगनदीप सिंह

को यह मदद एसजीपीसी हिसार की मैंबर श्रीमती अमरजीत सिंह कौर के सहयोग से गुरूद्वारा

प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से इस होनहार छात्र को चैक भेंट किया गया।

इस दौरान स. गुरपिन्द्र सिंह, स. जसपाल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि

कमेटी का प्रयास रहता है कि पढ़ाई में किसी भी होनहार छात्र को रूपयों की कमी न होने

पाए। इसलिए समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से जरूरतमं छात्रों की मदद के लिए प्रयास किए

जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now