– राज्यपाल पटेल के साथ विभिन्न विषयों पर किया विचार-विमर्श
भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को राजभवन के बैंक्वेट हॉल में सौजन्य भेंट की. राज्यपाल पटेल ने समिति के सदस्यों के राजभवन आगमन पर उनका स्वागत किया. पारस्परिक परिचयात्मक चर्चा की. संसद के दोनों सदनों में अनुसूचित जातिऔर जनजाति के प्रतिनिधित्व के संबंध में जानकारी ली. समिति के Madhya Pradesh प्रवास और कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श किया.
राज्यपाल पटेल को अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि समिति अनुसूचित जाति जनजातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति के अध्ययन के लिए 03 नवंबर से 07 नवंबर तक Madhya Pradesh और गोवा राज्य के भ्रमण पर है. समिति Madhya Pradesh में पचमढ़ी प्रवास उपरांत भोपाल आई है. प्रवास के दौरान समिति द्वारा शासन के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, संगठनों और स्वशासी संस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है.
इस अवसर पर समिति के सदस्य प्रतिमा मंडल, जगन्नाथ सरकार, हरीशचन्द्र मीणा, गोविंद एम. करजोल, डी. प्रसादराव, सुमित्रा बाल्मीक, मिथलेश कुमार, आर. नारज़ारी, फूलोदेवी नेताम, देवेन्द्रप्रताप सिंह, प्रतिनिधि मण्डल के सचिव डी.आर. शेखर और उपसचिव मोहन अरूमला उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

444 दिन की स्पेशल FD: SBI, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जानें पूरी कैलकुलेशन





