– लोक एवं जनजातीय संस्कृति, परम्पराओं और रंगों से सजा शहर
– 70वें स्थापना दिवस समारोह के पूर्वरंग अंतर्गत विभिन्न मार्गों से निकाली गईं सांस्कृतिक यात्राएं
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के 70वें स्थापना दिवस समारोह ‘’अभ्युदय मध्य प्रदेश’’ के पूर्वरंग अंतर्गत राजधानी भोपाल के विभिन्न मार्गों, स्थलों एवं चौराहों पर गुरुवार को भव्य सांस्कृतिक यात्राएं निकाली गईं. मध्य प्रदेश के लोक अंचलों एवं जनजातीय क्षेत्रों के कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुत करते हुए आम नागरिकों से अपने प्रदेश के गरिमापूर्ण स्थापना दिवस समारोह में सहभागिता का आह्वान किया.
सांस्कृतिक यात्राओं में अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लोक एवं जनजातीय नृत्य कलाकारों को देख लोग बहुत उत्साहित दिखे. यात्राओं के साथ चल रहे अश्व एवं उनके वाद्ययंत्रों को देख युवा वर्गों आकर्षण देखने को मिला. लोग कलाकारों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. लोगों ने मध्य प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति को देख सराहना की और समारोह में सहभागिता का आमंत्रण स्वीकार किया.
सांस्कृतिक यात्रा के अंतर्गत दोपहर 2 बजे भोपाल के विभिन्न रूट से यात्राओं का शुभारंभ हुआ. इसके तहत बैरागढ़ से प्रारंभ होकर लालघाटी चौराहा- हलालपुरा- गुफा मंदिर- द्रौणाचल आर्मी कैंट- एयरपोर्ट रोड़ चौराहा – शाहजहांनाबाद होते हुए यात्रा हमीदिया अस्पताल चौराहा तक पहुंची. इस यात्रा में मालवा का पारंपरिक लोक नृत्य मटकी स्वाति उखले एवं साथी, उज्जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया. मालवा अंचल का यह पारंपरिक नृत्य शुभ अवसरों पर महिलाओं द्वारा किया जाता है. इसके अलावा अर्जुन बाघमारे एवं साथी, बैतूल ने ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी. यह नृत्य दिवाली के अवसर पर गोण्ड जनजाति द्वारा किया जाता है.
सीपेट जेके रोड़ से प्रारंभ हुई यात्रा क्वालिटी स्वीट्स पिपलानी- भेल कॉलेज- आइएसबीटी – डीआरएम ऑफिस चौराहा तक पहुंची. इस यात्रा में लालबहादुर घासी एवं साथी, सीधी द्वारा घासी जनजातीय का घसियाबाजा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा संतोष कुमार यादव एवं साथी, सीधी के कलाकारों ने अहिराई नृत्य की प्रस्तुति देते हुए आम नागरिकों स्थापना दिवस समारोह में सहभागिता का आह्वान किया और विविधतापूर्ण संस्कृति से भी परिचित कराया.
कोलार डीमार्ट से प्रारंभ हुई यात्रा मंदाकिनी चौराहा – सर्वधर्म कॉलोनी निशाल मेगा मार्ट- शाहपुरा चौराहा – बिट्टन मार्केट होते हुए 10 नंबर मार्केट तक पहुंची. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इन नृत्यों को देखा और स्थापना दिवस समारोह के आयोजन से भी परिचित हुए. इसमें मालवांचल का गणगौर लोक नृत्य अनुजा जोशी एवं साथी, खंडवा द्वारा और धुलिया जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य तुलेश्वर भार्वे एवं साथी, डिण्डोरी द्वारा प्रस्तुत किया गया.
इसी प्रकार सूरज नगर चौराहा से एकांत पार्क चौराहा, 6 नंबर मार्केट से प्रभात चौराहा और अशोका गार्डन से कोहेफिजा चौराहा तक बधाई, अहिराई, ढिमरायाई नृत्य की प्रस्तुतियों ने सम्पूर्ण भोपाल शहर के मार्गों को लोक की संस्कृति और रंगों से सजा दिया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - सेना अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई: साथी कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध बनाने पर सेवा से बर्खास्त, कोर्ट मार्शल ने सुनाया फैसला
 - मोंथा तूफान का असर, बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की पार्टनरशिप कैसे सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी
 - MMSˈ लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल﹒
 - नोएडा में रफ्तार का कहर! शख्स ने कार बैक करते वक्त बच्चे की बुरी तरह कुचलने से मौत, वीडियो वायरल




