इंदौर, 29 अप्रैल . शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसाखेड़ी चौराहे के पास मंगलवार को घर के बाहर साइकिल चला रही छह वर्षीय बच्ची को नगर निगम के डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर का चालकर और अन्य कर्मचारी कूदकर भाग गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और डंपर में तोड़फोड़ कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, छह वर्षीय निहारिका पुत्री सोनू बलोने मंगलवार सुबह घर के बाहर साइकिल चला रही थी, तभी नगर निगम का डंपर तेजी से आया. बच्ची घबराकर साइकिल सहित गिर पड़ी और डंपर के टायर की चपेट में आ गई. टायर उसके ऊपर से निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि डिवाइडर का काम चलने के कारण रोड संकरी हो गई है. इसी कारण यह हादसा हुआ. निहारिका का एक बड़ा भाई है और पिता गैस सिलेंडर की गाड़ी चलाते हैं.
तोमर
You may also like
बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल स्टेट, वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
सीएम मोहन यादव बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण
30 अप्रैल से इन 4 राशियों के लिए खुलेगा भाग्य का द्वार, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि