Next Story
Newszop

बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान

Send Push

image

भोपाल, 20 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। वहीं, नर्मदापुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण तवा डैम का जलस्तर 1164.10 फीट तक पहुंच गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए बुधवार सुबह डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं। इन गेटों से लगभग 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह इस सीजन में दूसरी बार है, जब डैम के गेट खोलने पड़े हैं।

प्रदेश में अब तक औसत 32 इंच बारिश हो चुकी है। अभी भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इंदौर जिले में बारिश के बाद एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान पिछले कुछ महीनों से खाली पड़ा था। हादसा जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की ओर जाने वाले लिंक रोड पर हुआ। अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही रावजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, रतलाम समेत 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चला। सबसे ज्यादा पानी इंदौर में 3.1 इंच गिर गया। रायसेन में 2.7 इंच, उज्जैन में 1.2 इंच और सिवनी में 1 इंच बारिश हुई। खरगोन, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नर्मदापुरम, सागर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, उमरिया, खंडवा, नरसिंहपुर, गुना, ग्वालियर, बैतूल, दमोह में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now