नारनाैल, 12 मई . जिले के गांव मुलोदी में रविवार रात को आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन की हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत पर गांव के सरपंच प्रवीण कुमार, तीन नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
गुरूग्राम में हरियाणा पुलिस में कार्यरत मृतक रिटायर्ड कैप्टन रामसिंह के बेटे रामपाल ने बताया कि गांव का सरपंच देर रात गांव के राकेश, अरुण और चार-पांच अन्य लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी में आया.
इनमें से एक दीवार फांदकर उनके घर के अंदर घुसा और गेट खोल दिया. इसके बाद सभी अंदर आ गए. प्रवीण ने साथियों को कहा कि इनको जान से मार दो. सभी के हाथ में लाठी-डंडे थे. उन्होंने उसको पीटना शुरू कर दिया.
शोर मचाने पर उसके पिता राम सिंह, पत्नी बंटी और मां चंद्रकला भी उठकर आ गए. इस पर प्रवीण ने उसके पिता के सिर पर जोर से लाठी मारी.
उसकी मां और पत्नी पर भी वार किए. जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद आरोपी वहां से बोलेरो गाड़ी में बैठकर भाग गए. रामसिंह के बेटे रामपाल ने बताया कि गांव का सरपंच प्रवीण कुमार उनसे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से ही रंजिश रखे हुए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
PM Modi Live : पीएंम मोदी ने संबोधन में किया देश की सेना को 'सैल्यूट', कहा- सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया...
केवल क्रिकेट के पिच पर ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी किंग हैं विराट कोहली, ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ इन बिजनेस से करते हैं तगड़ी कमाई
चुप्पी तोड़ अमिताभ बच्चन ने लिखा लंबा ब्लॉग
राजकुमार-वामिका की फिल्म की ओटीटी रिलीज़ टली
ट्रंप का दावा- हमने कारोबार रोकने की बात कही तब सीज़फायर के लिए माने भारत और पाकिस्तान