चुनाव में डीएमके ने रोजी रोटी के लिए उत्तरी राज्यों के लोगों न आने देने का किया था वादा: नैनार नागेंद्रन
चेन्नई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तमिल में उत्तरी राज्यों के लोगों के खिलाफ डीएमके के उत्पीड़न का ज़िक्र करने से भड़के Chief Minister एमके स्टालिन पर राज्य भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने स्टालिन से सवाल किया, क्या आप राष्ट्रीय एकता के बारे में पोस्ट करके संत की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं?
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर Chief Minister स्टालिन की पोस्ट के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने इसी मंच पर पलटवार किया. नागेंद्रन ने लिखा कि, Chief Minister जी, जो आज सुबह से ही तमिलों और Biharियों की एकता के लिए पोस्ट कर रहे हैं! चुनाव प्रचार के दौरान आपने वादा किया था कि डीएमके उत्तरी राज्यों के लोगों को तमिलनाडु में रोज़ी-रोटी कमाने के लिए कभी नहीं आने देगी. क्या आप उस दौरान राष्ट्रीय एकता को भूल गए थे? जब एक डीएमके सांसद ने अपमानजनक ढंग से कहा कि Biharी तमिलनाडु में शौचालय साफ़ कर रहे हैं, जब पूर्व मंत्री पोनमुडी ने उन्हें पानी पूरी बेचने वाला कहकर उनका मज़ाक उड़ाया था और जब वरिष्ठ मंत्री दुरईमुरुगन ने उत्तरी राज्यों की महिलाओं की तुलना गंदे जानवर से कर उनका अपमान किया, तो क्या उन्हें विविधता में एकता नहीं दिखी?
नागेंद्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु में डीएमके पर Biharियाें का उत्पीड़न की बात कही. यह सुनकर आपको ग्लानि हो रही है और राष्ट्रीय एकता की बात कहकर आप संत बनने की कोशिश कर रहे हैं? राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले इस समाज में उत्तर और दक्षिण के बीच फूट डालने की आपकी राजनीतिक कोशिशें पूरी तरह से व्यर्थ हैं. उन्हाेंने कहा कि जब राज्य में आपकी सरकार जाने वाली हो, तो अपना दोहरा मुखौटा उतारकर सबसे पहले तमिलनाडु के लोगों की ज़रूरतों पर ध्यान दें!
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
 - घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी भाकपा माले
 - सीआईआई के सेफ्टी टॉक में तकनीक से सुरक्षित कार्य संस्कृति पर जोर
 - राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त ने दिया अधिकारियों को दिया निर्देश
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा





