मीरजापुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित “प्रोजेक्ट मिलन” के तहत sunday को परिवार परामर्श केंद्र ने एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की. काउंसिलिंग के माध्यम से आठ बिछड़े दंपत्तियों को दोबारा एक साथ जीवन बिताने के लिए राजी कराया गया.
जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए ये दंपत्ति विवाहिक कलह और आपसी मतभेदों के कारण अलग-अलग रह रहे थे. परिवार परामर्श केंद्र में हुई विस्तृत काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को समझते हुए साथ रहने का निर्णय लिया.
काउंसिलिंग सत्र के दौरान महिला उप-निरीक्षक रीता यादव, महिला आरक्षी सपना, एवं सदस्यगण पार्वती पांडेय, निर्मला राय उपस्थित रहीं. उन्होंने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों को समझाया और एकता, सहयोग तथा परिवार की महत्ता पर जोर दिया. महिला परामर्श केंद्र की इस सफलता से पुलिस विभाग और समाज में खुशी की लहर है.
“प्रोजेक्ट मिलन” का उद्देश्य टूटते परिवारों को फिर से जोड़ना और समाज में सौहार्द कायम करना है और sunday को यह प्रयास एक बार फिर सार्थक साबित हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की




