नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारतीय मिडिल और लॉन्ग डिस्टेंस धावक गुलवीर सिंह ने मंगलवार को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हंगेरियन एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की 3000 मीटर स्पर्धा में अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया।
गुलवीर ने 7 मिनट 34.49 सेकंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर फिनिश किया। केन्या के मैथ्यू किपसांग ने 7 मिनट 33.23 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।
गुलवीर का इस इवेंट में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 मिनट 38.26 सेकंड था, जो उन्होंने फरवरी 2025 में बोस्टन यूनिवर्सिटी डेविड हेमरी वेलेंटाइन इनविटेशनल में बनाया था।
27 वर्षीय गुलवीर 5000 मीटर और 10,000 मीटर में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। हाल ही में उन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इन दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे।
गुलवीर ने 5000 मीटर में 13 मिनट 01.00 सेकंड के प्रवेश मानक से बेहतर प्रदर्शन कर आगामी विश्व चैंपियनशिप (टोक्यो) के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने फरवरी में बोस्टन यूनिवर्सिटी ट्रैक एंड टेनिस सेंटर में 12 मिनट 59.77 सेकंड का समय निकाला था।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
शब्बीर अहमद बोले- 'राम सिया राम' को नहीं मिली सही तारीफ, सलमान खान हैं मेरे गॉडफादर!
Constipation Causes : पेट साफ न होने के पीछे छुपे रहस्य, जिन्हें ज्यादातर लोग नजरअंदाज करते हैं
ईशा मालवीय ने सैयारा फिल्म में कास्टिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Naseem Shah का रिवर्स स्विंग यॉर्कर देखा क्या? Roston Chase के उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन ने बनाया राशिद खान का भूत, 5 गेंदों में लूट लिए 26 रन