रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के पम्पलेट जारी करने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का स्वदेशी नारा सिर्फ दिखावा है.
उन्होंने Saturday को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं. सिन्हा ने कहा कि भाजपा नेताओं के मुंह से स्वदेशी शब्द सूनना अटपट्टा सा लगता है, क्योंकि स्वदेशी आंदोलन Indian स्वतंत्रता आंदोलन का एक हिस्सा था जो आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता था. उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन Indian राष्ट्रवाद में योगदान देता था, लेकिन जिन लोगों की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका नग्नय रही वे आज स्वदेशी का ढोंग रच रहे हैं.
उन्होंने पूछा कि भाजपा नेता यह बतायें कि अपने 11 साल के शासनकाल के दौरान इस देश में कितने छोटे और मंझोले उद्योगों को बढ़ावा दिया. ताकि स्वदेशी चीजों को बढावा मिल सके. यहां तक देश में जो छोटे उद्योग स्वदेशी चीजें बनाते थे उनपर जीएसटी लगाकर उन्हें बंदी के कागार पर पहुंचा दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल