– मप्र के गौरवशाली 70वें स्थापना दिवस समारोह ‘‘अभ्युतदय Madhya Pradesh’’ का शुभारंभ
भोपाल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गत दो वर्ष में प्रदेश में विकास के कई ऐसे कार्य पूर्ण हुए हैं जो असंभव माने जाते थे. Madhya Pradesh विकास के नए पैमाने गढ़ रहा है. प्रदेश में उद्योगों की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा है. औद्योगिक विकास दर उल्लेखनीय 24% प्राप्त की गई है.
Chief Minister डॉ. यादव Saturday देर शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में Madhya Pradesh स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों अवतार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो टाइगर रिजर्व भोपाल वन विहार और माधव नेशनल पार्क शिवपुरी हैं. यही नहीं नौ टाइगर रिजर्व अभयारण्य प्रदेश में हैं. प्रदेश में ओंकारेश्वर में 27वां अभयारण्य प्रारंभ हो रहा है, जिसका क्षेत्र खंडवा और देवास जिलों में रहेगा. Chief Minister यादव ने कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश को अनेक सौगातें मिली हैं.
उज्जैन में आए 7 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक
Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में विरासत के संरक्षण के साथ विकास का कार्य हो रहा. सांस्कृतिक अनुष्ठान जारी है. उज्जैन में 7 करोड़ से अधिक पर्यटक और श्रद्धालु आए हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं. ओरछा और चित्रकूट प्रदेश के विशेष धार्मिक, आध्यात्मिक आस्था के केंद्र हैं. चित्रकूट में 28 करोड़ से अधिक राशि से अनेक विकास कार्य किए जाएंगे. गत 2 वर्ष में प्रदेश में तीन एयरपोर्ट दतिया, सतना और रीवा में प्रारंभ हुए हैं. आज उज्जैन की हवाई पट्टी के एयरपोर्ट के रूप में विकास के लिए एमओयू हुआ है.
पीएम हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ सबसे पहले Madhya Pradesh में
Chief Minister ने कहा कि पीएम पर्यटन हेली सेवा प्रारंभ करने वाला Madhya Pradesh देश का पहला प्रांत है. आने वाले 5 वर्ष में प्रदेश का बजट दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन अंतर्राज्यीय सिंचाई परियोजनाएं प्रारंभ हुई है. केन-बेतवा, पार्वती-काली-सिंध-चंबल अंतर्राज्यीय परियोजना और ताप्ती मेगा परियोजना के माध्यम से प्रदेश का विशाल क्षेत्र सिंचित होगा. पेयजल व्यवस्थाओं के साथ उद्योगों को भी पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि भोपाल के इस ग्राउंड पर जुबिन नौटियाल जैसे कलाकार अपने दल के साथ विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. इसके साथ ही 500 कलाकार विश्वंद की प्रस्तुति दे रहे हैं.
तीन दिन कार्यक्रमों की धूम
Chief Minister ने कहा कि स्थापना दिवस पर पहली बार तीन दिवसीय कार्यक्रम हो रहे. सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन दो दिन होगा. sunday और Monday को यह प्रस्तुति देखने सभी लाल परेड ग्राउंड आएंगे. मन भावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आने वाले 2 दिन राज्य उत्सव की धूम रहेगी. प्रदेश के विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जा सकता है. Chief Minister ने समस्त नागरिकों को Madhya Pradesh स्थापना दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यहां स्वर्ग उतर आया है. यहां एक के बाद एक लघु फिल्म के आधार पर Madhya Pradesh के विकास की कुछ झलकियां दिखाई गईं. बीते साल के साथ किए गए अलग-अलग काम जिसके बलबूते पर हर क्षेत्र में विकास के जो नए पैमाने गढ़े गए थे. शनै:-शनै: हम एक-एक कर उन सबको पार करते गए थे. चुनी हुई सरकार के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य को बेहतर से बेहतर मुकाम तक पहुंचाने के लिए लगातार पड़ाव दर- पड़ाव पार किए उस तरह की यात्रा में हम बढ़े हैं.
कार्यक्रम को संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Madhya Pradesh के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा हमें अपना शुभाशीष दिया है. उनके मार्गदर्शन में हमारे लोकप्रिय Chief Minister डॉ. यादव प्रदेश में विकास और प्रगति के उच्च आयाम गढ़ रहे हैं. Chief Minister के नेतृत्व में विकसित Madhya Pradesh-2047 का रोड मैप तैयार किया जा चुका है. आज का यह आयोजन Madhya Pradesh की विरासत से विकास तक की यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का महोत्सव है. हमारा Madhya Pradesh केवल एक भौगोलिक भूखण्ड मात्र नही है, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है. जिस प्रकार हृदय संपूर्ण शरीर में जीवन का संचार करता है, उसी प्रकार Madhya Pradesh ने अपनी संस्कृति और सृजन से भारत के प्राणतत्व को सशक्त किया है. इसलिए आज के इस आयोजन को ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ की संज्ञा दी गई है.
कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डलेवाल ने भी संबोधित किया. इस अवसर मंत्रीगण चैतन्य कुमार काश्यप, कृष्णा गौर व गौतम टेट्वाल, सांसदगण दर्शन सिंह चौधरी व राहुल सिंह लोधी, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी व विष्णु खत्री, भोपाल महापौर मालती राय, मुख्यसचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया.
Madhya Pradesh के गौरवशाली 70वें स्थापना दिवस समारोह में लघु फिल्म- विकसित Madhya Pradesh का प्रदर्शन हुआ. इसके बाद निवेश प्रोत्साहन यात्रा एवं उपलब्धियों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया. साथ ही Madhya Pradesh में निवेश के अवसरों एवं उपलब्धियों पर आधारित और invest.mp.gov.in पहल को प्रदर्शित करती फिल्म का प्रदर्शन किया गया. गर्व का अनुभव करवातीं इन फिल्मों के प्रदर्शन के बाद वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भ गवतगीता एवं अभ्युदय Madhya Pradesh केंद्रित ज्ञान प्रतियोगिता पोर्टल/एप की लॉचिंग भी की गई. न्यास द्वारा प्रकाशित युगयुगीन भारतवंशी और इंटैक संस्था द्वारा प्रकाशित जिओ हेरिटेज ऑफ उदयपुर, पुस्तक का लोकार्पण किया गया. मदन मोहन उपाध्याय द्वारा इसका संपादन किया गया हैं. इसके साथ ही आसमान की ऊंचाईंयों को छूती रंगारंग आतिशबाजी ने भी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद् द्वारा देश में पहली बार 2 हजार ड्रोन का भव्य शो आयोजित किया गया. इस ड्रोन शो महाकाल मंदिर, सिंहस्थ, अभ्युदय मध्यप्रदेश सहित 12 आकृतियां दर्शायी गईं. भव्य ड्रोन-शो के बाद समवेत संगीत प्रस्तुति विश्ववन्द – श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा का प्रदर्शन हुआ. रात में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति हुई. जुबिन ने भी मंच पर आते ही गीत से पूरे वातावरण में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेर दिया. गीतों का यह सिलसिला देर रात तक लगातार जारी रहा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

अखिलेश यादव के विधायक को रमाकांत यादव को एक साल की जेल, 9 साल पुराने मामले में मिली सजा

ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के लिए सिग्नल फ्री कॉरिडोर, 4 km टनल भी

बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान﹒

ओडिशा में सेमीकंडक्टर उद्योग की नई शुरुआत, CM माझी ने ₹2,067 करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास

BOX OFFICE: राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' की दहाड़ के आगे कमजोर पड़ी 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' भी डगमगाई





