अगली ख़बर
Newszop

केन्द्रीय मंत्री नायडू से मिले मप्र के उप मुख्यमंत्री, नई हवाई सेवाओं के लिए व्यक्त किया आभार

Send Push

भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारपु से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की. उप Chief Minister शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट से प्रारंभ होने वाली रीवा-दिल्ली एवं रीवा-इंदौर हवाई सेवाओं के शुभारंभ पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन हवाई सेवाओं से विंध्य क्षेत्र के नागरिकों को राजधानी दिल्ली एवं वाणिज्यिक केंद्र इंदौर से सीधी हवाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास को नई दिशा और गति मिलेगी.

उप Chief Minister शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में इन हवाई सेवाओं के आरंभ के लिए प्रदेश की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री नायडू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने Chief Minister डॉ. मोहन यादव की ओर से केंद्रीय मंत्री नायडू को रीवा एयरपोर्ट से इन हवाई सेवाओं के शुभारंभ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.

दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीवा वासियों नई हवाई सेवा की सौगात दी है. अभी तक यहां से 19 सीटर विमान उड़ान भरते थे, लेकिन अब रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा. मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया, जो कि पूरी तरह से सफल रहा. इसके बाद अब 72 सीटर विमान के उड़ान भरने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है यह विमान रीवा से दिल्ली के लिए जल्द ही उड़ान भरेगा. रीवा से दिल्ली तक फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि जो 72 सीटर प्लेन पहली बार रीवा की धरती पर उतारा गया, उसके पायलट भी रीवा के ही निवासी राघव मिश्रा हैं.

अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए से मंजूरी मिलते ही टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ट्रायल के दौरान सुरक्षा, रनवे की लंबाई और तकनीकी मानकों का सफल परीक्षण किया गया. इससे यह साबित हुआ कि रीवा एयरपोर्ट अब बड़े विमान संचालन के लिए पूरी तरह सक्षम है. अभी तक रीवा के यात्रियों को दिल्ली पहुंचने में 12 से 14 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी महज 1.5 से दो घंटे में पूरी की जा सकेगी. इससे व्यापारियों और छात्रों दोनों को सुविधा मिलेगी. रीवा से इंदौर रूट पर उड़ान शुरू होने के बाद Madhya Pradesh के दोनों छोरों के बीच यात्रा बेहद आसान हो जाएगी.

हाल ही में हुए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में इंडिगो ने भी रीवा से 72 सीटर विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. जनवरी 2026 से रीवा-इंदौर रूट पर इंडिगो की उड़ानें शुरू होने की संभावना है. इससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सस्ती दरों पर टिकट मिलने की उम्मीद है. रीवा एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग की खबर से शहर में उत्साह का माहौल है. नागरिकों ने इसे “विंध्य के विकास की नई उड़ान” बताया. अधिकारियों के अनुसार, “यह केवल एक ट्रायल नहीं, बल्कि रीवा की प्रगति का नया अध्याय है.” यह उड़ान न सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए विकास का प्रतीक बनेगी.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें