शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा झिकनीपुल के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्तूबर की रात एक काली ऑल्टो कार (नंबर HP08A-0411) झिकनीपुल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी. झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से फिसलकर लगभग 200 मीटर नीचे ढलान में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे में कार चालक हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी बमटा, तहसील चौपाल, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया है. हादसे को लेकर थाना चौपाल में धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
डीएसपी चौपाल सुशांत ने Saturday को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

Vastu For House : वास्तु के अनुसार इन घरों में रहना बन सकता है दुर्भाग्य की वजह

बवासीर से राहत के लिए 5 प्रभावी घरेलू उपाय

Health Tips : कुछ ही दिनों में यूरिक एसिड होगा कंट्रोल, आज़माएं ये असरदार आयुर्वेदिक ड्रिंक

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा शतक के करीब, भारत की अच्छी शुरुआत

शाहरुख खान की नई फिल्म 'किंग' 2026 में होगी रिलीज, जानें क्या है खास!




