आरोपियों के खिलाफ एफआई की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर छह स्थित बाग में रात के अंधेरे में वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ काटने के विरोध में शुक्रवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रकृती प्रेमी सडक़ों पर उतरे और कटे हुए पेड़ो को लेकर शहर में शव यात्रा निकाली। साथ ही लघु सचिवालय का भी घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कारवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वसन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। नवीन जयहिंद ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक पेड मां के नाम अभियान चलाकर लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पेड़ काटे गए है, उससे आसपास काफी संख्या में लोग रहते है और यह पेड लोगों के लिए आक्सीजन प्लांट है, लेकिन इसके बावजूद भी पेड़ो को काटा गया है, जिसके चलते प्रकृति प्रेमियों में भारी गुस्सा है। नवीन जयहिंद ने बताया कि जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद भी एचएसवीपी विभाग पेड कटवा रहा है। उपायुक्त ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
सूर्या हांसदा मामले में आजसू ने एनएचआरसी से की शिकायत, पुलिस पर लगाए आरोप
लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अदाणी एयरपोर्ट्स 10 हजार करोड़ का करेगा निवेश
मराठा आरक्षण की मांग मानी गई तो ओबीसी समाज भी सड़कों पर उतरेगा : लक्ष्मण हाके
बिहार: सदाकत आश्रम में विवाद को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को घेरा
फिटनेस फ्रीक हैं राशि खन्ना, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो