जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में मौसम का मिज़ाज धीरे-धीरे बदल रहा है. दिन के तापमान में शुष्कता और हल्की गर्माहट बनी हुई है, जबकि रात के तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में अधिकांश जिलों में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखा जा रहा है.
Saturday को शेखावाटी क्षेत्र का सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अनुमान है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. राज्य के अन्य भागों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. जैसलमेर और बीकानेर में भी दिन के समय तेज गर्मी रही, जहाँ तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इसके विपरीत, रात में हल्की सर्दी का असर महसूस किया गया.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दीपावली और उसके बाद के दो से तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम सामान्य बना रहेगा. इस अवधि में किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभावित है.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने मनाया बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन, बोले- “तुमने हमारी जिंदगी बदल दी”
AUS vs IND 2025: पर्थ की उछाल भरी पिच पर मिली हार के बाद पूर्व कप्तान बोले – “कोहली-रोहित को दोष देना गलत है”
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं` लेती हैं गलत फैसला
काली पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, कालीघाट सहित दक्षिणेश्वर और तारापीठ में गूंजे जयकारे
दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ : दो आरोपितों को पुलिस ने दी राहत, रिमांड के बावजूद जेल भेजा, बनाएगी सरकारी गवाह