राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . अघोषित बिजली कटौती नाराज किसानों ने Saturday देर शाम ब्यावरा-कालीपीठ रोड स्थित ग्राम चाठा ग्रिड के समीप चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर पहुंचे बिजली अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया.
जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही मिलने से चाठा, चमारी, मोया, बंजारी, खांकरा सहित अन्य गांव के लोग ब्यावरा-कालीपीठ रोड स्थित ग्राम चाठा ग्रिड के समीप एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. किसानों का आरोप है कि सिंचाई के लिए दस घंटे बिजली देने का नियम है, लेकिन दिन में दो घंटे बिजली मिल रही है, जिससे सिंचाई नही हो पा रही है. ऐसी स्थिति में फसलें खराब हो रही है, वहीं शिकायत पर बिजली कंपनी के द्वारा ओवरलोड की बात कही जा रही है. जाम लगने की खबर लगते ही देहात ब्यावरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीण बिजली कंपनी के अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने नियमानुसार बिजली देने का आश्वासन दिया. इस पर ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया.
एक सप्ताह पहले ब्यावरा-सुठालिया रोड स्थित सिलपटी ग्रिड पर भी बिजली कटौती से परेशान किसान चक्काजाम कर चुके है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

आज का कर्क राशिफल, 9 नवंबर 2025 : भाग्य देगा साथ, पाएंगे सुख समृद्धि और सौगात

नदी मेंˈ डाला चुंबक तो चिपक गई तिजोरी खोलकर देखा तो चौंक गया युवक जानें फिर क्या हुआ?﹒

पर्स मेंˈ इन चीज़ों को रखने से घर में आती है कंगाली, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह ग़लतियाँ﹒

आज का मिथुन राशिफल, 9 नवंबर 2025 : लाभ पाएंगे और विरोधी मन ही मन जलेंगे

रात कोˈ भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया﹒




