सिनसिनाटी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिनसिनाटी ओपन में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियंस जैनिक सिनर और एरिना सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। साथ ही कार्लोस अल्काराज ने भी सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
सिनर ने एड्रियन मन्नारिनो को 6-4, 7-6 (7/4) से हराया, जबकि मैच के बीच में करीब तीन घंटे का बारिश अवरोध आया। मन्नारिनो ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन टाईब्रेकर में सिनर ने लगातार दो ऐस मारकर जीत पक्की कर ली। अब वह कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से भिड़ेंगे।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने जेसिका बोजास मानेइरो को 6-1, 7-5 से मात दी। पिछले मैच में एम्मा राडुकानु के खिलाफ तीन सेट का संघर्ष झेलने के बाद उन्होंने इस बार सीधे सेटों में जीत दर्ज की। अब उनका सामना पूर्व विंबलडन चैंपियन एलेना राइबाकिना से होगा, जिन्होंने मैडिसन कीज को 6-7 (3/7), 6-4, 6-2 से हराया। दूसरी ओर, दूसरे वरीय अल्काराज ने इटली के लुका नार्डी को 6-1, 6-4 से हराया। पहले सेट में तेज शुरुआत करने के बाद दूसरे सेट में अल्काराज 2-4 से पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। अगले दौर में उनका मुकाबला रूस के आंद्रेई रुबलेव से होगा।
दिन का सबसे बड़ा उलटफेर फ्रांस के क्वालीफायर टेरेंस एटमाने ने किया, जिन्होंने चौथे वरीय टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 6-3 से हराया। जीत के बाद वह भावुक होकर घुटनों के बल बैठ गए और खुशी के आंसू छलक पड़े। अब सेमीफाइनल में जगह के लिए वह सातवें वरीय होल्गर रूने से भिड़ेंगे, जिन्होंने फ्रांसेस टियाफो के रिटायर होने के बाद जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग में तीसरे वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पहले मंगलवार से जारी मैच में ब्रैंडन नाकाशिमा को 6-4, 6-4 से हराया और फिर कारेन खाचानोव के रिटायर होने से जीत हासिल की। महिला वर्ग में तीसरी वरीय इगा स्वियातेक ने सोराना कर्स्टिया को 6-4, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
किश्तवाड़ आपदा : प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राहत और बचाव कार्य तेज
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की
जन्माष्टमी पर बेंगलुरु के गुलाब से सजेंगे बाबा श्याम