अगली ख़बर
Newszop

अंबिकापुर: 13 अक्टूबर को आईटीआई में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Send Push

अंबिकापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरगुजा जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) अंबिकापुर में 13 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा. संस्था के प्राचार्य ने बताया कि यह मेला प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ जाति, निवास, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर उपस्थित होना होगा. यह मेला युवाओं को कौशल विकास के साथ रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

संस्था प्रशासन ने अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से मेले में शामिल होकर रोजगार अवसरों का लाभ उठाने की अपील की है.

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें