पुंछ, 05 मई . जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थानीय पुलिस और सेना की रोमियो फोर्स ने सुरनकोट गांव में संयुक्त अभियान के दौरान एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस ठिकाने से गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया गया है.
पुंछ पुलिस ने संदिग्ध ठिकाने की तस्वीरें जारी कीं हैं. अधिकारियों के अनुसार, यहां से पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), कई रेडियो सेट, तार, दूरबीन और कंबल बरामद किए गए हैं. यह बड़ी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी द्वारा पीसीआर कश्मीर में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित करने के ठीक एक दिन बाद हुई है. बैठक में पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) सहित कई सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने भाग लिया था. अधिकारियों ने आईजीपी कश्मीर को समग्र सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें घाटी में मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल करने पर प्राथमिक ध्यान केंद्रित किया गया.
/ बलवान सिंह
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड 〥
'फुलेरा का पंचायती राज' सीरिज का अंतिम भाग 'अल्हुआ विकास' हुआ लोकप्रिय
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 63 पदाधिकारी शामिल
राज्य में आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं : बाबूलाल
सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति