धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .पिछले सात वर्षाें से गौ आधारित प्राकृतिक खाद के साथ सुगंधित व औषधीय धान की खेती करने वाले कुरूद ब्लाक के ग्राम हथबंध के युवा किसान थनेन्द्र साहू का राज्य स्तरीय स्तरीय कृषक अलंकरण डा खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. वह 4.16 हेक्टेयर रकबा में इस धान की खेती करते हैं, जिसमें सुगंधित धान नगरी दूबराज, देवभोग, तुलसी मंजरी जंवाफूल, कबीर भोग शामिल है. वहीं विशेष तौर से विगत सात वर्षो से औषधीय धान-रेड राईस, ब्लैक राईस की खेती कर रहे हैं, जिसकी बाजार में विशेष मांग है. उनके उत्पादित धान का विक्रय राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों में किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पश्चात पहली बार धमतरी जिले के किसान थनेन्द्र साहू ग्राम हथबंध, विकासखंड कुरूद, जिला धमतरी को राज्य स्तरीय स्तरीय कृषक अलंकरण डा खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. वे अपने खेत के मेड़ों पर दलहन, तिलहन फसल भी लेते हैं. विगत वर्षो से गौ आधारित प्राकृतिक खाद जीवामृत, घनजीवामृत एवं कीटनाशक नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र एवं आग्नेयास्त्र घर पर ही तैयार कर स्वयं के द्वारा उपयोग किया जाता है, जिससे खेती में होने वाले कृषि लागत में कमी आती है. पर्यावरण पर दुष्प्रभाव भी कम प्रभाव पड़ता है. जिले के साथ-साथ रायपुर, दुर्ग, बालोद, एवं गरियाबंद जिले के किसान भी सम्पर्क कर इनके जैविक आदानों का उपयोग करते हैं. साथ ही पशुपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आय प्राप्त करते हैं. जैविक उत्पाद को कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के माध्यम से मेला में स्टाल लगाकर विक्रय किया जाता है. मालूम हो कि राज्य एवं राज्य के बाहर आनलाईन चावल एवं धान के बीज भी विक्रय किया जाता है. विगत वर्षो में औषधीय धान की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए फार्म स्कूल का आयोजन भी कृषि विभाग में संचालित आत्मा योजनान्तर्गत किया गया है, जिसमें अन्य 25 कृषकों को भी प्रेरित किया गया. इस कार्य के लिए विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर में डा रमन सिंह पूर्व Chief Minister छग शासन द्वारा सम्मानित किया गया. कृषि विभाग अन्तर्गत गांव में थनेन्द्र साहू द्वारा नव युवक कृषक अभिरूचि समूह का निर्माण कर युवा किसानों में प्राकृतिक एवं औषधीय धान की खेती के प्रति जागरूक कर प्राकृतिक एवं औषधीय धान की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

दिल्ली में छठ महापर्व की धूम... पीएम मोदी भी करेंगे यमुना के वासुदेव घाट पर पूजा, जानें क्या है तैयारी

न्यूजीलैंड को मिला 23 साल का घातक गेंदबाज, इंग्लैंड को दिन में दिखा दिए तारे, एक साल तक किया गया था इग्नोर

10 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दिया 224 रन का लक्ष्य

'सिड के फैंस इसे भाव ना दें, वोट तो दूर की...' शहबाज बादशाह ने BB 19 में सिद्धार्थ शुक्ला का लिया नाम, पिटी भद

छठ महापर्व का दूसरा दिन आज: खरना पूजा के साथ शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत





