मंडला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार बुधवार को राज्य के मंडला प्रवास के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके के साथ पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (आरडी कॉलेज) बड़ी खैरी तथा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज देवदरा का निरीक्षण किया। पीएमश्री कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री परमार ने कॉलेज प्रबंधन, स्मार्ट क्लास, फेकल्टी, स्नातकोत्तर के विषयों, लॉ-कॉलेज, सीनियर बालक एवं बालिका छात्रावास तथा कॉलेज की अधोसंरचना के संबंध में प्राचार्य एवं संबंधित प्रोफेसर्स से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न 11 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कक्षाओं, आवश्यकता अनुसार प्रयोगशालाओं तथा फेकल्टी के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
ग्राम देवदरा में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मंत्रीद्वय ने कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान यहां सिविल ब्रांच खोले जाने, अधोसंरचना विकास, सार्थक ऐप से उपस्थिति, सीट वृद्धि, संकाय वृद्धि के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कॉलेज की कम्प्यूटर लैब में पहुंचकर पढ़ाई कर रही छात्राओं से कॉलेज के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की सुविधाओं का सभी बच्चियां पात्रतानुसार लाभ उठाएं तथा मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अच्छे अंकों से परीक्षाओं में उत्तीर्ण हों। इसके बाद कॉलेज परिसर में मंत्रियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अर्जुन के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान एसडीएम सोनल सिडाम सहित संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Meizu Mblu 22 Pro: दमदार प्रदर्शन और किफायती कीमत में स्मार्टफोन
KKR के इस बल्लेबाज़ ने बरसाए तूफ़ानी छक्के, पहली ही चार गेंदों पर लगाए चार गगनचुंबी शॉट; देखिए VIDEO
भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय : दिसंबर में होगा ऐतिहासिक प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में जाएगा रोबोट
जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर–उज्जैन में स्थानीय उद्यमियों-स्टार्टअप्स से किया संवाद
सड़क के किनारे बोरे में रोती मिली नवजात बच्ची मिली