पूर्व मेदिनीपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) .
पूर्व मेदिनीपुर जिले के हेडियां थाना क्षेत्र के कृष्णानगर इलाके में Monday रात एक भीषण Road Accident में दो युवकों की मौत हो गई. हादसा शाम करीब सात बजे उस समय हुआ, जब नंदकुमार से कांथी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी. इसी बीच लॉरी का चक्का फिसलने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक पर चढ़ गया. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक मौके पर ही दबकर जान गंवा बैठे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई. दुर्घटना के कारण कुछ देर तक सड़क यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कर वाहनों की आवाजाही बहाल की.
अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
गांधी जयंती : राहुल-अखिलेश और केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं ने महात्मा गांधी को किया नमन
दुनिया में 500 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति बने एलन मस्क
पिछले 23 साल से टीम इंडिया को हराने का सपना देख रही है वेस्टइंडीज, रिकॉर्ड देखकर हर भारतीय करेगा गर्व
Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा आजीवन बैन, कारण कर देगा आपको हैरान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले का किया ज़िक्र, अमेरिकी टैरिफ़ पर भी बोले