नई दिल्ली, 27 मई . एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को पहला पदक मिल गया है. पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में सर्विन सेबास्टियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया. उन्होंने 1:21:13.60 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए अपने करियर का पहला एशियाई पदक हासिल किया.
सर्विन सेबास्टियन एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में पदक जीतने वाले आठवें भारतीय बन गए हैं. यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखाया है.
महिलाओं की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत की अनुभवी एथलीट अन्नू रानी पदक से चूक गईं. उन्होंने अपनी तीसरी कोशिश में 58.40 मीटर दूर भाला फेंका, लेकिन वह उन्हें सिर्फ चौथे स्थान तक ही ले जा सका.
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की रूपल चौधरी और विध्या रामराज ने अपने-अपने हीट में पहला और दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दोनों से फाइनल में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ के हीट में यूनूस शाह ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, 400 मीटर दौड़ में विशाल टीके ने 46.05 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, जय कुमार क्वालिफिकेशन मार्क से मामूली अंतर से चूक गए.
एशियन चैंपियनशिप में भारतीय दल की उम्मीदें बढ़ीं हैं और आने वाले मुकाबलों में पदकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी है.
—————
दुबे
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा