Uttarakhand Silver Jubilee : उत्तराखंड राज्य की स्थापना की 25वीं सालगिरह यानी रजत जयंती को धूमधाम से मनाने का प्लान है। इस खास मौके पर देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में एक भव्य वीवीआईपी कार्यक्रम होने वाला है।
लेकिन अगर आप इसमें शामिल होने जा रहे हैं, तो एक बड़ी खबर आपके लिए है – सुरक्षा के मद्देनजर यहां कई चीजें लेकर आना सख्ती से बैन कर दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था इतनी टाइट, कि ये सामान भी नहीं चलेगा
वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए आयोजकों ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम स्थल पर बैग या झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल या कोई केमिकल, लाइटर और ऐसी ही दूसरी चीजें लेकर आना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।
जी हां, ये नियम इतने सख्त हैं कि अगर आपके पास ये कोई भी सामान मिला, तो आपको अंदर एंट्री ही नहीं मिलेगी। सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं, इसलिए हर आने वाले व्यक्ति की अच्छे से चेकिंग होगी।
आम लोगों से खास अपील: ऐसे गलती मत करना
कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर शख्स से गुजारिश की गई है कि कृपया इन बैन आइटम्स को घर पर ही छोड़कर आएं। अगर आप बैग में कुछ जरूरी सामान रखना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि उसे बाहर ही छोड़ दें या किसी और को सौंप दें।
आयोजकों का कहना है कि ऐसी किसी भी वस्तु के साथ किसी को भी कार्यक्रम स्थल में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये सब उत्तराखंड की रजत जयंती को सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए किया जा रहा है।
ये कार्यक्रम न सिर्फ राज्य की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करेगा, बल्कि बड़े-बड़े वीवीआईपी इसमें शिरकत करेंगे। तो अगर आप जा रहे हैं, तो पहले से तैयारी कर लें – सिर्फ उतना ही लेकर जाएं जितनी जरूरत हो।
सुरक्षा पहले! इस खास मौके पर कोई अफरा-तफरी न हो, इसलिए नियमों का पालन करें और जश्न मनाएं। उत्तराखंड की इस रजत जयंती को यादगार बनाने में अपना योगदान दें।
You may also like

ऋषभ पंत के होने के बावजूद भी मिलेगा ध्रुव जुरेल को मौका, कोलकाता टेस्ट में इस सूरमा की लेंगे जगह!

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई, आज हो सकता है उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

चुनावः प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज और दल झोकेंगे ताकत

साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक

Tej Pratap On Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा', लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान





