समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता राम गोविंद चौधरी ने सोमवार (8 सितंबर 2025) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि गडकरी ने मोदी सरकार में सबसे शानदार काम किया है।
गडकरी की तारीफ में कसीदेसपा के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश में अखिलेश यादव की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है, लेकिन जनता का दिल अखिलेश यादव की ओर ज्यादा झुक रहा है। चौधरी ने कहा, “नितिन गडकरी के मंत्रालय को छोड़कर कहीं कोई विकास कार्य नजर नहीं आता। रोजगार और विकास सिर्फ अखबारों, टीवी चैनलों और होर्डिंग्स तक सीमित है। गडकरी ने मोदी सरकार में सबसे बेहतरीन काम किया है और वह सबसे अच्छा बोलते भी हैं।”
गडकरी के बिना सरकार का क्या होगा?राम गोविंद चौधरी ने गडकरी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर गडकरी न हों तो मोदी सरकार का टिकना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “मैं किसी के खिलाफ द्वेषपूर्ण बात नहीं करता, शायद इसीलिए मुझे साइडलाइन किया गया।” गौरतलब है कि नागपुर से तीन बार के लोकसभा सांसद नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं। चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में जो सही लोग हैं, उन्हें हाशिए पर धकेल दिया जाता है, जबकि गलत लोग मुख्यधारा में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गडकरी का मंत्रिमंडल में होना बीजेपी के लिए मजबूरी है, वरना सरकार का ढांचा ही चरमरा जाएगा।
अखिलेश की लोकप्रियता का डंका72 वर्षीय सपा नेता ने आगे कहा कि देश की जनता अखिलेश यादव को खूब पसंद कर रही है और उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है। उन्होंने माना कि राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है, लेकिन अखिलेश का जलवा जनता के बीच ज्यादा है।
You may also like
Kajal Agarwal: साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की रोड एक्सीडेंट में....निधन की खबर सुन...
Akshay Kumar की तरह 6-पैक अब्स चाहिए? बर्थडे पर योग और डाइट के ये टिप्स फॉलो करो
भारत में iPhone 17 Pro Max की कीमत लीक, जानिए क्या है इसकी खासियत?
नेपाली PM ओली विदेश भागने की तैयारी में? इस देश में ले सकते हैं शरण, नेपाल में सियासी तूफान!
यह 5 बातें` जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति से जानिये क्या है राज